The USA has asked Pakistan to expel terrorists, especially the Taliban leaders, operating from terror safe havens within its soil, a top Trump administration official says. “We’ve had a number of discussions with our Pakistani partners on expectations for change and expelling terrorists from areas in which they’ve been allowed to operate,” Deputy Secretary of US John Sullivan told members of the Senate Foreign Relations Committee during a Congressional hearing . Watch this video for more details.
अमेरिका ने पाकिस्तान को फिर से को कड़ी चेतावनी दी हैं और कहा हैं कि वह तालिबान जैसे आतंकवादी समूह को अपने देश से बाहर निकाल फेंके। अमेरिकी प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने आज सीनेट में सासंदों के साथ हुए बैठक में ये बातें कहीं। स्टेट विभाग के उप सचिव जॉन सुलिवन ने कहा कि "हमने पाकिस्तान के साथ कई बार इस मुद्दे पर चर्चा की है। पाकिस्तान समझता है कि हम क्या चाहते हैं.. उन्होंने आगे कहा कि हमारी तरफ से रक्षा सहायता निलंबन तब तक जारी रहेगी जब तक हमें इसके खिलाफ सबूत मिलते रहेंगे।" पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |